सीकर के यातायात प्रभारी सुभाष राहड़ का नववर्ष के मौके पर सम्मान किया गया। फतेहपुर के स्केच आर्टिस्ट अनिल ने अपने आदर्श राहड़ को खुद के हाथों से बनाई एक पेंटिंग भेंट की। अनिल ने बताया कि वह लंबे समय से यह उपहार देने की कोशिश कर रहा था। टीआई राहड़ ने उपहार पाकर प्रसन्नता जाहिर की और अनिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।