नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पर्यवेक्षक द्वारा शपथग्रहण करवाकर कार्यभार सौंपा गया….

पं. बद्रीनाथ कलावटिया वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बस स्टैण्ड खण्डेला में हेमाराम इन्दुलिया जिलाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ सीकर के पर्यवेक्षण एवं सुरेश चन्द्र वर्मा की अध्यक्षता व दीपाराम वर्मा की देखरेख में चुनाव हुआ सम्पन्न

पं. बद्रीनाथ कलावटिया वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बस स्टैण्ड खण्डेला में हेमाराम इन्दुलिया जिलाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ सीकर के पर्यवेक्षण एवं सुरेश चन्द्र वर्मा की अध्यक्षता व दीपाराम वर्मा की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा, मंत्री  हरीश कुमार मन्सूरिया, कोषाध्यक्ष साँवर मल महरड़ा, उपाध्यक्ष  कृष्ण बिहारी छालिया, कृष्ण कुमार, सभाध्यक्ष बनवारी लाल पालीवाल उप सभाध्यक्ष  कैलाश चन्द नारनोलिया संरक्षक  बनवारी लाल पालीवाल, संयुक्त मंत्री गिरधारी लाल, संस्कृत शि.प्रतिनिधि शंकर लाल शास्त्री, शा.शि.प्रतिनिधि  रामसिंह वर्मा संगठन मंत्री विनोद कुमार डाडिया, मीडिया प्रभारी पवन कुमार, प्रचार मंत्री  बुधराम ढेणवाल, शिवपाल सिंह दायमा, बजरंग लाल, रघुनाथ प्रसाद लेखरा, विशाल कुमार को चुना गया। इस अवसर पर गंगाराम छारा, धर्मपाल, दिनेश मीणा, योगेश कुमार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar