किसान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिव भगवान नागा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर और विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। सुबह गोपाल गौशाला, गोकुलपुरा में गायों को हरी सब्जी और गुड़ खिलाकर तुलादान किया गया। इसके बाद सावली सर्किल स्थित गुरु कृपा डिफेंस एवं स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं और अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिसमें कुल 93 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इस शिविर में वीके जैन ब्लड बैंक की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस आयोजन में उर्मिला धायल, मदन बिजारणिया, भंवरलाल सुशील मटोलिया, शेर सिंह सुंडा, रिछपाल फौजी, संजय शर्मा, भंवरलाल बिजारणिया, बनवारी कुड़ी (किसान नेता), प्यारेलाल नागा (सरपंच), चेतन सोनी, अनिल काबरा, हंसराज जाखड़, प्रहलाद गड़वाल, श्रवण झाझड़िया, रामचंद्र पचार, मनोज शर्मा, मुकेश सैनी, शंकर सैनी, सुभाष राव, राजेश नागा, सत्य प्रकाश जाखड़, राजेंद्र सैनी, अशोक चौधरी और सरला दानोदिया ने भाग लिया। सभी ने शिव भगवान नागा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और रक्तदान शिविर में योगदान देने वाले रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया।
इसके साथ ही इंदिरा रसोई में गरीबों को भोजन भी वितरित किया गया, जिससे इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया गया।