नागेश्वर महादेव गणेश मंदिर के रजत महोत्सव का पोस्टर विमोचन…

8 से 10 फरवरी तक आयोजित होगा महोत्सव, कृष्णा किशोरी करेंगी कथा वाचन
नागेश्वर महादेव गणेश मंदिर के रजत महोत्सव का पोस्टर विमोचन…

नागेश्वर महादेव गणेश मंदिर के रजत महोत्सव के अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। मंदिर महंत शशि शर्मा ने जानकारी दी कि यह महोत्सव 8 से 10 फरवरी तक महात्मा ज्योति राव फुले सर्किल के पास आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत 8 फरवरी को कलश यात्रा से होगी, जबकि समापन 10 फरवरी को महाप्रसाद वितरण के साथ होगा।

इस आयोजन में शेखावाटी क्षेत्र के सभी प्रमुख साधु-संत भाग लेंगे, और विशेष रूप से शेखावाटी की सबसे कम उम्र की कथा वाचक कृष्णा किशोरी द्वारा ‘नानी बाई को मायरा’ कथा का वाचन किया जाएगा।

abtakhindi news