निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ…..

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं कैंसर केयर और लायंस क्लब सीकर डायमंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक हुआ समापन

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं कैंसर केयर और लायंस क्लब सीकर डायमंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ।इस शिविर का आयोजन 21 सितंबर 2024 को नारायण निवास,बद्री विहार, शेखपुरा मोहल्ला, सीकर में किया गया।शिविर का उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और मुफ्त जांच सेवाएं उपलब्ध कराना था,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और शिविर का लाभ उठाया।शिविर में मेमोग्राफी,पैप स्मियर टेस्ट, एक्स-रे, सीए 125 और पीएसए जैसी महत्वपूर्ण जांच सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवाई गईं। इन सेवाओं का लाभ उठाकर लोगों ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया।


कार्यक्रम निदेशक लायन अनिश खान ने बताया कि शिविर में सीकर सभापति जनाब जीवन खां द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान किया गया।शिविर में डॉ. यशवर्धन शर्मा और डॉ. निधि गोयल ने अपनी सेवाएं दीं। लायन बसंत जलेवा जयपुर से विशेष रूप से कोऑर्डिनेटर के रूप में व साथ ही सीकर से शिविर आयोजन में जतिन हाजरीका का पूर्ण सहयोग रहा।इस दौरान लायंस क्लब सीकर डायमंड के अध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल,सचिव लायन पल्लवी जैन,कोषाध्यक्ष लायन सरोज अग्रवाल,लायन डॉ प्रदीप जैन,लायन डॉ प्रीति जैन,लायन पूनम शर्मा,लायन अशोक जयपुरिया,लायन पंकज जैन,लायन अखिलेश कौशिक, लायन शिल्पी जैन,लायन समता जयपुरिया,लायन मेघा अग्रवाल,लायन देवेंद्र सोनी,लायन किरण खेतान,लायन श्याम सुंदर खेतान,लायन मोहनीश चुग और लियो क्लब के सदस्य दीपांशु मित्तल सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।लोगों ने इस शिविर के सफल आयोजन और सुविधाओं के लिए लायंस क्लब सीकर डायमंड और भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं कैंसर केयर का धन्यवाद किया। उपस्थित सभी लोगों ने क्लब के इस प्रयास की सराहनाओं की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की।

abtakNewsSikar