जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान, सीकर में निर्माणाधीन 6 मंजिला प्रोजेक्ट त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट भवन के निर्माण कार्यों में सहयोग के लिए जिले के अनेक समाज बंधुओं तथा ग्रामीण जनों द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। संस्थान के प्रेस सचिव हरिराम मील ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से रिसर्च इंस्टिट्यूट का निर्माण कार्य निर्धारित योजना एवं समय अनुसार चल रहा है, अब तक तीन मंजिला स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है | संस्थान को आर्थिक सहयोग देने के लिए लगातार भामाशाह आगे आ रहे हैं | मील ने बताया कि लाडवा निवासी मोहन सिंह महला ने ईकावन हजार (51,000)व हीरालाल महला ने ईकावन हजार( 51,000), धोद निवासी हरदेवा राम नेहरा ने ईकावन हजार (51,000), ओलागढ़ निवासी प्रणवीर सिंह ओला पुत्र गुलजारी ओला ने ईकावन हजार (51,000/), कुड़ियों की ढाणी निवासी हरफूल सिंह कुड़ी पुत्र भाना राम कुड़ी ने ईकावन हजार (51,000/) ओमप्रकाश कुड़ी पुत्र भाना राम कुड़ी ने ईकावन हजार (51,000/)व भूपेंद्र सिंह कुड़ी पुत्र सूरजमल कुड़ी ने ईकावन हजार (51,000/)की राशि संस्थान को भेंट की। ज्ञात रहे एक ही कुड़ियों की ढाणी के कुड़ी परिवार ने दो लाख चार हजार की राशि भेंट की है। इन्होंने पहले भी संस्थान को सहयोग राशि भेंट कर रखीं हैं। तथा भविष्य में भी संस्थान को सहयोग राशि के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान अध्यक्ष व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी भामाशाहों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी भामाशाहों ने हर समय संस्थान के साथ जुड़े रहने का आह्वान किया। जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान, सीकर अध्यक्ष गणेश बेरवाल, के डी नेहरा, बनवारी लाल नेहरा, हरिराम मील, ओंकार मल मूड़, राजेंद्र डोरवाल तथा समस्त कार्यकारिणी की ओर से संस्थान को आर्थिक राशि भेंट करने वाले समस्त भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। तथा धन्यवाद व आभार जताया गया ।