निर्माण कार्यों व भामाशाह के सहयोग से वाटर कूलर का किया गया लोकार्पण

रींगस कस्बे के भगवान परशुराम भवन में लाखों रुपए की लागत से हुए निर्माण कार्यों व भामाशाह के सहयोग से वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। ब्राह्मण महासभा समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ की गई। उन्होंने बताया की कार्यक्रम की शुरूआत राज्य स्तर पर तीन बार भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित वैद्य शिम्भू दयाल शर्मा व सागरमल शर्मा के सानिध्य में की गई। ब्राह्मण नवयुवक मंडल के मीडिया प्रभारी नितिन त्रिपाठी व ब्राह्मण महासभा समिति के मीडिया प्रभारी विद्याधर शर्मा ने बताया कि महेश बुटोलिया की प्रेरणा से भामाशाह सुभाष व्यास, संतोष व्यास, रमेश, श्यामसुंदर बड़तल्ला के द्वारा अपने पिता की पुण्य स्मृति में वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। वहीं भामाशाह वैद्य शिम्भू दयाल शर्मा द्वारा समाज की धर्मशाला में करीब 4 लाख रुपए के कार्य करवाकर भवन को समर्पित किया। इस दौरान विप्र समाज द्वारा भामाशाह वैद्य शिंभू दयाल शर्मा व सुभाष व्यास का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।