Sikar news. जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सैनिक के बेटे राष्ट्रीय निशानेबाज दीपेंद्रसिंह शेखावत ने खेलकर सातवां स्थान हासिल कर शेखावाटी के साथ ही देश का नाम रोशन किया है. भारतीय निशानेबाजों के 15 सदस्यीय दल में शामिल दीपेंद्र सिंह ने 50 मीटर प्वाइंट 22 राइफल प्रोन की प्रतियोगित में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप आठ खिलाड़ियों में स्थान बनाया.
50 मीटर राइफल की पुरुष स्पार्धा में भारत की ओर भाग लेने वाले दीपेंद्रसिंह अकेले खिलाड़ी थे. वे सीकर से अंतरराष्ट्रीय स्तरप शूटिंग में हिस्सा लेने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. सांवलोदा लाडखानी निसासी दीपेंद्रसिंह शेखावत का फाइनल में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इजरयल, नीदरलैंड व यूक्रेन के खिलाड़ियों से मुकाबला हुआ. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 32 खिलाड़ियों में से टॉप आठ खिलाड़ियों में स्थान बनाया.