नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू

नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन  किया जाएगा. साथ ही मोतियाबिंद वाले रोगियों को चश्मा, भोजन और रहने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी.

सीकर जिले के त्रिवेणी भवन के सभागार मे बुधवार 31 अगस्त को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा. आयोजन जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल, जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग और त्रिवेणी देवी देवड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के विनोद कुमार देवड़ा के जरिए श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे किया जाएगा. 

वहीं, साथ ही मोतियाबिंद वाले रोगियों को चश्मा, भोजन और रहने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी. 31 अगस्त को बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा.

इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब के अध्यक्ष सुनिल केसान, सचिव ओ.पी जाखड, लॉयन दिनेश रामसिसरिया, लॉयन मनोज शर्मा, एडवोकेट गिरधारी निर्मल, कमल भोजक सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहें. 

त्रिवेणी देवी देवड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विनोद देवड़ा ने बताया कि सर्जरी के लिए चुने गये लोगों के लिए परिवहन की सुविधा भी नि:शुल्क रहेगी. शिविर को लेकर त्रिवेणी भवन में आयोजन समिति के सदस्यों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

 विनोद देवड़ा ने बताया कि  जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल, जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग और त्रिवेणी देवी देवड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के विनोद कुमार देवड़ा के जरिए श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में त्रिवेणी भवन के सभागार में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जहां शिविर में मरीजों की जांच और आधुनिक तकनीकी के जरिए बिना टांके का ऑपरेशन किया जाएगा. 31 अगस्त को बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा.

free campfree check-uprajasthanrajasthan newsSikarsikar hindi newsSIKAR NEWS