नीमकाथाना: कबड्डी प्रतियोगिता और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा

नीमकाथाना में कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. उद्घाटन विधायक सुरेश मोदी ने किया व गांव की प्रतिभाओं का साफा व माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव ठिकरिया में कबड्डी प्रतियोगिता के उद्धघाटन व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. विधायक सुरेश मोदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया व गांव की प्रतिभाओं का साफा व माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया किया. कार्यक्रम का मंच संचालन रामवतार गजराज व हरेंद्र काजला ने किया. 

अनिल काजला ने गांव के खेल मैदान की विधायक के सामने मांग रखी जिसपे विधायक ने खेल मैदान के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की. आयोजककर्ता युवा नेता अनिल काजला, विनय मान व विजेंद्र ने बताया की कबड्डी प्रतियोगिता में अनेक टीमो ने भाग लिया. विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह में अनेक प्रतिभाओं व समाजसेवीयो को मोमेंटो व प्रस्त्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

इस दौरान सुमित मोदी, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, जुगलपुरा सरपंच कैलाश मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश खैरवा, गोविंदपुरा सरपंच इंद्र मीणा, अनिल काजला,विनय मान, विजेंद्र,पुर्व सरपंच रामजीलाल रोलाण, पंचायत समिति प्रतिनिधि श्रीराम काजल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर खैरवा, गुहाला सरपंच बाबूलाल, सरपंच शिशपाल सैनी, भूलाराम लांबा, राधेश्याम शर्मा मौजूद रहे. 

hindi newsneem ka thananeemkathananeemkathana hindi newsneemkathana sikarrajasthanrajasthan khabarrajasthan newsSikarSIKAR NEWS