नीमकाथाना के प्रीतमपुरी में फिर दिखे तीन लेपर्ड…..

ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, सतर्क रहने की अपील

नीमकाथाना के प्रीतमपुरी गांव में फिर से लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई दिया है। प्रीतमपुरी ढहर के पास खेतों में लेपर्ड को घूमते हुए देखा गया। लेपर्ड की दहाड़ सुनकर आसपास के किसान खेत की तरफ आए, तब उन्होंने लेपर्ड को खेत पार करते हुए देखा।

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खेतों में तीन लेपर्ड को देखा। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों लेपर्ड का मूवमेंट प्रीतमपुरी से बबेरा गांव के बीच बढ़ गया है, और ढहर के पास लेपर्ड आए दिन दिखाई दे रहा है, जो बकरियों का शिकार कर रहा है।

रेंजर रवि सिंह भाटी ने बताया कि उनकी टीम को लेपर्ड की सूचना पर भेजा गया था, और प्रीतमपुरी गांव में एक साथ तीन लेपर्ड का जोड़ा देखा गया है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। इससे पहले, 20 अक्टूबर को भी रात के समय लेपर्ड सड़क पार करते हुए देखा गया था, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। अब मंगलवार रात को भी खेतों में तीन लेपर्ड का जोड़ा देखा गया है, और ग्रामीणों ने इन लेपर्ड का वीडियो बनाकर वन विभाग को सौंपा है।

abtakNewsSikar