नीमकाथाना: गुहाला के अभिषेक शर्मा ने किया यूजीसी नेट क्वालीफाई

एनटीए की ओर से आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा को नीमकाथाना के गुहाला कस्बे के अभिषेक शर्मा ने प्रथम प्रयास में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट क्वालीफाई किया.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

Sikar News: नीमकाथाना के गुहाला कस्बे के अभिषेक शर्मा ने लॉ विषय से विश्वविधालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की एनटीए की ओर से आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही क्वालीफाई किया है. अभिषेक ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट क्वालीफाई किया है. अभिषेक ने यह उपर्लिब्ध बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से ही हासिल की है. अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम व मेहनत को देते है. अभिषेक ने सीकर के केंद्रीय विधालय से इंग्लिस मीडियम से सैकंडरी व सीनियर सैकंडरी (कॉमर्स) की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की है.

अभिषेक ने राजस्थान यूर्निवसिटी, जयपुर से फाइव ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स में इंग्लिस मीडियम से बीए, एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री भी प्रथम श्रेणी से उर्तीण की है. वर्तमान में अभिषेक एलएलएम (स्पेशलाइजेशन इन टोर्ट एण्ड क्राइम ) में अध्ययनरत है. अभिषेक ने अब तक अपने अच्छे शैक्षणिक रिकार्ड को बनाए रखा है. अभिषेक अभी आरजेएस की तैयारी में जुटा है. अभिषेक की इस उपलब्धि पर कस्बे के गणमान्यजनों ने खुशी जाहिर की है. 

guhala village in sikarhindi khabarneemkathanarajasthanrajasthan updateSikarUGC NET 2023