नीमकाथाना: ग्राम पंचायत डेहरा जोहडी में रात्रि चौपाल आयोजित, एडीएम महला ने सुनी लोगों की समस्याएं
नीमकाथाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डेहरा जोहडी में आयोजित रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने लोगों से रूबरू होकर जन समस्याएं सुनी.
सीकर जिले की नीमकाथाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डेहरा जोहडी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला ने लोगों से रूबरू होकर जन समस्याएं सुनी. इस दौरान डेहरा जोहडी से गुहाला को जोडने वाली सडक पर सौर ऊर्जा लाइट लगवानें, सडक, विद्युत आदि समस्याओं के परिवादियों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये.रात्रि चौपाल में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत राज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सहकारिता विभागों सहित अन्य 28 प्रकरण सामने आये जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र व कचरा संग्रहण के लिए 500 वर्ग मीटर भूमि आंवटन करने सहित चार प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करने के साथ ही शेष प्रकरणों को अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी.रात्रि चौपाल में नीमकाथाना प्रधान विरेन्द्र यादव, सरपंच पतासी देवी सैनी, उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, विकास अधिकारी के.एम. छालिया, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, तहसीलदार मुनेश कुमार, बीसीएमएचओं अशोक कुमार यादव सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित रहें.