सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त करने के विरोध में अभिभाषक संघ का धरना लगातार जारी है। अभिभाषक संघ के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार दोपहर 12:30 बजे धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन देंगे।
धरना समाप्त होने के बाद विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें आंदोलन को और व्यापक बनाने की रणनीति बनाई गई। अब यह आंदोलन हर ग्राम पंचायत तक ले जाया जाएगा और घर-घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान शुरू कर इसे हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
संघर्ष समिति जल्द ही विधानसभा घेराव की तारीख तय करेगी। साथ ही, नीमकाथाना में बड़ा मशाल जुलूस निकाला जाएगा। युवा संगठनों ने प्रशासन पर सीएम वार्ता के आश्वासन को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए आगे की रणनीति तय करने की बात कही। अभिभाषक संघ ने 10 फरवरी तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है, जबकि 13 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।