नीमकाथाना: पंचायत समिति में साधारण सभा की हुई बैठक, विधायक सुरेश मोदी ने सुनी जनप्रतिनिधियों की समस्या
नीमकाथाना पंचायत समिति में साधारण सभा में विधायक सुरेश मोदी ने जनप्रतिनिधियों की समस्या सुनकर उनका जल्द से जल्द समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
सीकर जिले के नीमकाथाना पंचायत समिति की सभागार में सोमवार को साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई. राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विधायक सुरेश मोदी ने जनप्रतिनिधियों की समस्या सुनकर उनका जल्द से जल्द समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
विधायक सुरेश मोदी ने और उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार महंगे दामों में डीएपी खाद बेचता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. सबसे ज्यादा शिकायते आ रही हैं कि ज्यादा दामों में खाद दुकानदार बेच रहे.बैठक में हीरा नगर सरपंच सुरेश भुदोली बाईपास होटलों में अवैध शराब की बिक्री को लेकर मुद्दा उठाया. बैठक में सुरेश खेरवा ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर कई बार बैठक में समस्या के समाधान को लेकर मांग रखी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है. जिस पर विधायक सुरेश मोदी ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही खेरवा में हीरा नगर में नहर पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत दी की कई बार अतिक्रमण की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
विधायक सुरेश मोदी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों फटकार लगाई और जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वही ग्राम पंचायत कुरबड़ा के सरपंच ने मुद्दा उठाया की अभियान के दौरान कटवाए गए रास्तों में अभी तक एक भी रास्ता नहीं काटा गया. जिस पर विधायक ने जल्द रास्ते कटवाने को अधिकारियों को निर्देश दिए.
इसके साथ ही गत बैठक के प्रस्तावों में वन विभाग में स्थित स्कूल के डायवर्जन और पुराने स्कूल भवनों के स्थान पर नए भवनों के आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये गये. इसके साथ ही आम रास्तों के रिकॉर्ड अंकन के साथ ही स्कूल और अन्य राजकीय भवनों के पट्टों के आवश्यक प्रस्ताव तैयार करवा कर संबंधित स्कूलों को मालिकाना हक दिलाने के निर्देश दिए.
बैठक में मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना के 156 कार्यों का 495 .28 लाख के प्लान का अनुमोदन किया गया. बैठक में मनरेगा के पूरक प्लान पर भी चर्चा कर अनुमोदन किया गया. साधारण सभा की बैठक में प्रधान मंजू यादव, तहसीलदार दिनेश शर्मा, बीडीओ कृष्ण मुरारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.