नीमकाथाना पुलिस का साइबर अपराधों के खिलाफ बड़ा कदम….

ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

नीमकाथाना पुलिस ने साइबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। एक सितंबर से 22 अक्टूबर तक, साइबर सैल की टीम ने थानाधिकारियों के सहयोग से कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों को डिटेन किया है।

एएसपी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत, पुलिस ने वेब पोर्टल पर गुमशुदा और चोरीशुदा मोबाइलों का ट्रैस कर चार लाख रुपए की कीमत के 20 मोबाइल सेट बरामद किए। ये मोबाइल सेट पीड़ितों को लौटाए गए हैं। इसके अलावा, साइबर ठगी की तीन वारदातों में, साइबर हेल्पलाइन और साइबर क्राइम पोर्टल से मिली शिकायतों के आधार पर पीड़ितों को 50 लाख रुपए का रिफंड भी करवाया गया है।

abtakNewsSikar