नीमकाथाना में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव: शहर बना जगमगाता हुआ नज़ारा…

रंग-बिरंगी लाइटों और आतिशबाजी के साथ दीपावली की खुशियाँ फैलीं

नीमकाथाना में दीपोत्सव की धूमधाम के साथ मनाया गया, जहां शहर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा। कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस और विभिन्न सरकारी तथा निजी दफ्तरों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा नजर आया।

इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई, और बाजारों में खरीदारी का आलम देखने को मिला। दीपावली पर लोगों ने पटाखे छोड़े और एक-दूसरे को गले मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया गया, जिससे पर्व की खुशियाँ और भी बढ़ गईं। मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई, जो इस पर्व की मिठास को दर्शाती है।

शनिवार को मंदिरों में अनकूट महोत्सव मनाया जाएगा, जहां दोपहर 12 बजे ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग अर्पित किया जाएगा। शाम को घरों में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिससे उत्सव की खुशियों का सिलसिला जारी रहेगा।

Newssikar abtak