नीमकाथाना: ज्ञानचंद मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में 7 से 10 नवंबर तक राजस्थान राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता जिले के नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें 250 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17, और अंडर 19 आयु वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष गोकुलचंद मोदी और प्रतियोगिता के संयोजक मुकुन्द अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन नीमकाथाना के लिए ऐतिहासिक है और जिला कलेक्टर शरद मेहरा के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और सौहार्द का वातावरण बनाना है और नीमकाथाना क्षेत्र के खिलाड़ियों में खेलों के प्रति उत्साह और जज्बा बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के आवास और खानपान की व्यवस्था ज्ञान चंद मोदी फाउंडेशन द्वारा की जाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी है।