खंडेला की नीमेड़ा ग्राम पंचायत में मंगलवार को श्री रोकड़िया हनुमानजी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। पं. मनोज शर्मा ने हनुमानजी को पौषबड़ा का भोग अर्पित किया। इस अवसर पर मदन मोहन पारीक, महेश मीणा, रतन बगड़िया, पवन सैन, राजेंद्र जांगिड़, राजेंद्र रोलानियां, मदन गढ़वाल, मुकेश मावलिया और हरिसिंह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भक्तों ने हनुमानजी के भव्य पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।