नेक्सा एवरग्रीन कंपनी धोखाधड़ी मामला: रानोली थाने में 43 लाख की ठगी का मामला दर्ज, वीडियो दिखाकर झांसे में लेते थे

करोड़ों रुपए ऐंठने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा की गई ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.

गुजरात में धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा की गई ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. सीकर के रानोली थाने में कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ 43 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

सीकर के रानोली थाने में कंपनी से जुड़े गोपाल, ओपेंद्र, रणवीर और सुभाष के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है. जिसमें शंकरलाल ने 15 लाख, राजू 6 लाख, सुरेंद्र 3 लाख, ज्ञानाराम 5 लाख, शीशराम 2 लाख, रमेश 5 लाख, विनोद 1 लाख, जितेंद्र 2 लाख, सवाई 1 लाख, लक्ष्मीनारायण 2 लाख, वीरेंद्र सिंह ने अपने साथ एक लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया है. 

कंपनी के झासें में आने वाले पीड़ितों ने बताया कि कंपनी से जुड़े लोग उन्हें गुजरात की धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के निरीक्षण करते हुए कई नेताओं के वीडियो भी दिखाते थे. 14 महीने में रुपए दोगुने करने का झांसा दिया था. रानोली थाने में दर्ज इस मामले की जांच डिप्टी ग्रामीण नरेंद्र कुमार कर रहे हैं.

local newsNexa Evergreen Companyrajasthanrajasthan newsranolishekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS