नेक्सा एवरग्रीन कंपनी धोखाधड़ी मामला: 81 लोगों ने जॉइंट रिपोर्ट करवाई दर्ज, मजदूरों और किसानों के 6 करोड़ से ज्यादा ठगे

शेखावटी में करोड़ों रुपए ऐंठने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा की गई ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.

नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ सीकर के उद्योग नगर थाने में 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला दर्ज हुआ है. पिपराली, दादिया सहित आसपास के करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों ने उद्योग नगर थाने में जॉइंट रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीकर के गुंगारा निवासी मुकेश सहित 81 लोगों ने उद्योग में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह मजदूरी और खेती का काम करते हैं. नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े रणवीर, सुभाष और बनवारी ने उन्हे करीब 18 महीने पहले सीकर के पिपराली बाईपास पर मिले. यहां कंपनी से जुड़े तीनों लोगों ने पीड़ितों को ऑफिस में बुलाकर गुजरात में चल रहे धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नक्शे दिखाए और इन्वेस्टमेंट करवा लिया.

हालांकि पीड़ितों के पास तीन-चार सप्ताह अकाउंट में मुनाफे की राशि भी आई. लेकिन इसके बाद कंपनी फरार हो गई. पीड़ित रोहिताश ने बताया कि इन 81 लोगों में ज्यादातर मजदूर खेती का काम करते हैं. जिन्होंने लोन लेकर और जमीन गिरवी रखकर कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया था. गौरतलब है कि जिले में अब तक नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ दो दर्जन ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं. मामले की जांच सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा कर रहें है.

fraudhindi khabarlocal newsNexa Evergreen Companyrajasthan khabarrajasthan newsshekhawatiSIKAR NEWS