नेटबॉल खिलाडियों की खान बनी मंगरासी गांव की सरकारी स्कूल….

प्रिंस एकेडमी पालवास में 68 वीं जिला स्तरीय छात्र—छात्रा नेटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

68 वीं जिला स्तरीय छात्र—छात्रा नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रिंस एकेडमी पालवास में हुआ। मंगरासी स्कूल के प्रधानाचार्य रतन सिंह ने बताया कि फाइनल मैच अंडर 17 छात्रा वर्ग में प्रिंस स्कूल व मंगरासी के बीच हुआ, जिसमें मंगरासी की बालिकाओं ने विजय हासिल की व अंडर-19 छात्र वर्ग में मंगरासी स्कूल का मैच प्रिंस एकेडमी स्कूल के साथ हुआ जिसमें मंगरासी स्कूल की टीम उप विजेता बनी।

शारीरिक शिक्षक राहुल यादव ने बताया कि ग़त 3 वर्षों में 40 से अधिक बच्चे राज्य स्तर पर एक ही स्कूल से खेल चुके हैं तथा दो बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। छात्रा टीम प्रभारी के रूप में संजय कवर व छात्र टीम प्रभारी के रूप में बलवीर सिंह मौजूद रहे।

abtakNewsSikar