सीकर जिले के धोद क्षेत्र में किराए पर लिए गए ट्रेलरों के जरिये धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, कैरु निवासी जगवीर ने भवानी रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से तीन ट्रेलर नेपाल के विराटनगर के लिए बुक कराए थे। बीकानेर से लोडिंग के बाद इन ट्रेलरों के लिए एडवांस में 4.43 लाख रुपये शिव रोड लाइंस नामक ट्रांसपोर्ट फर्म के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। लेकिन ट्रेलर नेपाल नहीं पहुंचे और जगवीर को भ्रमित करने की कोशिश की गई।
बाद में पता चला कि ट्रेलर चालक माल को सीकर जिले के कासली और बोसाना में ही खाली कर चुके थे। जब ट्रांसपोर्ट फर्म के मालिक धन्नाराम से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टालमटोल की और अब कॉल उठाना भी बंद कर दिया है। धोद थाने में धन्नाराम और तीन ट्रेलर मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।