नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, छात्रवृत्ति 60,000 रुपए तक

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.  NMMS Scholarship 2023 राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के तहत 60,000 रुपए तक छात्रवृत्ति का लाभ ऐसे उठाए

NMMS Scholarship 2022-23 नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12वीं तक 4 साल के लिए नियमित अध्यनरत रहने पर प्रतिवर्ष 12000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलती है. यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के खाते में पीएफएमएस से ट्रांसफर की जाती है. इस वर्ष सरकारी स्कूलों में कक्षा 8वीं में पढ़ रहे छात्र इसके लिए शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय लॉगिन से 20 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक आवेदन भरें जाएगें

राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र हैं. नेशनल मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप 2023 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं. राजस्थान के साथ- साथ यह स्कॉलरशिप सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भी निर्धारित की गई है।

नेशनल मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप 2023 में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी सातवीं कक्षा का विद्यार्थी होना चाहिए. विद्यार्थी ने सातवीं कक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किए हो एवं आरक्षित वर्गों के लिए यह 50% रखा गया है. केवल भारत के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जो सरकारी या राजकीय विद्यालय में नियमित अध्यनरत है. अभ्यर्थी सरकारी स्कूलों में या राजकीय विद्यालयों में आठवीं कक्षा में नियमित अध्यनरत होना चाहिए. उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक लाने होंगे. विद्यार्थी को कक्षा 12वीं में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए 11वीं में न्यूनतम 55% अंक लाने होंगे। आरक्षित वर्गों को 5% की छूट दी गई है. विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों के पास कक्षा 7 वीं की मार्कशीट होनी चाहिए (केवल गवर्नमेंट स्कूल की). इस मार्कशीट में न्यूनतम अंक 55% और आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम अंक 50% होनी चाहिए. जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए. पारिवारिक वार्षिक आय का इनकम सर्टिफिकेट, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट ( 40% या इससे अधिक एवं लागू होने पर आवश्यक), मूल निवास प्रमाण पत्र, बैक अकाउंट पासबुक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को एग्जाम उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है. इसमें एक मानसिक क्षमता परीक्षण और दूसरा शैक्षिक योग्यता परीक्षण टेस्ट आयोजित किया जाता है. मेंटल एबिलिटी टेस्ट में कुल 90 प्रश्न होते हैं जो विद्यार्थियों की तर्क क्षमता और आलोचनात्मक सोच की जांच करता है. दूसरा टेस्ट शैक्षिक योग्यता का होता है, इसमें भी 90 प्रश्न होते हैं. इसमें कक्षा 7वीं और 8वीं के पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित विषयों के प्रश्न होते हैं. इसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों को एग्जाम के लिए कुछ अतिरिक्त समय दिया जाता है. 

सबसे पहले अभ्यर्थी को शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद स्कूल लॉगइन आईडी से लॉगिन करना होगा. इसके बाद नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.

आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है. आवेदन फॉर्म भरने के बाद संस्था प्रधान सुनिश्चित कर लें कि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि तो नहीं रह गई है. आवश्यक डॉक्यूमेंट, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करना है. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है. मूल आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज के साथ संस्था प्रधान PEEO को जमा करवाएं। PEEO विद्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 5 वर्ष तक और ए चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र 1 वर्ष तक सुरक्षित रखें.

National Means-cum-Merit Scholarship Scheme 2022-23NMMSNMMS ScholarshipNMMS Scholarship 2022-23