पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के विरोध में एसएफआई का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्र नेता मनीष किलानिया ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन प्रोफेशनल कोर्स का हवाला देकर भारी फीस वसूल कर रहा है, जिससे गरीब, मजदूर और किसानों के बच्चे परेशान हैं। उन्होंने फीस कम करने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। महासचिव दिनेश चौधरी समेत अन्य छात्र नेताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर छात्रों को लूटने का आरोप लगाया।