पचलंगी के विद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए…

गर्मियों में पक्षियों की मदद के लिए विद्यालय ने शुरू की पहल

पचलंगी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को गर्मी के मौसम के मद्देनजर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। संस्था प्रधान स्नेहलता की अगुवाई में विद्यालय स्टाफ, छात्रों और ग्रामीणों ने इस कार्य में भाग लिया और प्रतिदिन परिंडों में पानी भरने का संकल्प लिया।

स्नेहलता ने बताया कि स्कूल स्टाफ और छात्रों ने अपने घरों के आसपास स्थित पेड़ों पर भी परिंडे लगाए। इस अवसर पर बुद्धिप्रकाश, सन्नी पीपलवा, विरेन्द्र कुमार कुड़ी, प्रहलादराम रेप्सवाल, विष्णु बारेठ, भवानी शंकर, शीशराम गुर्जर और लीलाधर जैसे लोग उपस्थित रहे।