परशुराम कुंड का अमृत भारत रथ पहुंचा सीकर: सर्वसमाज की ओर से हुआ भव्य स्वागत, शाही लवाजमे के साथ निकली भगवान परशुराम की यात्रा

सीकर में विप्र फाउंडेशन की परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का अमृत भारत रथ मंगलवार को पहुंचा. रथ का परशुराम पार्क पर स्वागत किया गया. इसके बाद सर्व समाज ने शहर में यात्रा निकाली.

भगवान परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा अमृत भारत रथ के सीकर पहुंचने पर सर्वसमाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया. विप्र फाउंडेशन की ओर से 8 नवम्बर को तमिलनाडु से शुरू की गई अमृत भारत रथ देश के विभिन्न राज्यों से राजस्थान पहुंचा. सीकर में भारत रथ के पहुंचने पर परशुराम पार्क में विभिन्न समाज और प्रतिनिधियों ने स्वागत किया.

जिनमें सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, लोहार्गल के अवधेशाचार्य, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, सभापति जीवन खां, राजेंद्र खंडेलवाल, राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम पाण्डे, कांग्रेस नेता मोहर सिंह गौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रा चौधरी, पवन जोशी, राजकुमार जोशी, भंवर लाल जांगिड़, पवन मोदी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष रामगोपाल सुन्दरिया, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा, पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा, सम्पति मिश्रा, परमेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने स्वागत किया.इस अवसर पर गंगोत्री के नारायण दास महाराज ने कहा यात्रा का उद्देश्य पीले चावल बांटकर आमजन को परशुराम कुंड आने का आमंत्रण देना है. उन्होंने कहा देश के नागरिकों को आदितीर्थ परशुराम कुंड और विप्र फाउंडेशन की ओर से 51 फिट ऊंची पंचधातु की मूर्ति के प्रकल्प से लोगों को अवगत करवाना है. इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान परशुराम के बारे में बताया.सीकर से शाही लवाजमे के साथ यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए नवलगढ़ के लिए रवाना हुई. मुख्य डाकघर के पास भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में गौड़ ब्राह्मण समाज ने स्वागत किया. 

hindi khabarhindi newsLord ParshuramLord Parshuram Kund Invitation TourNarayan Das Maharaj of GangotriParshuram mandir sikarrajasthan newsSikarSIKAR NEWSVipra Foundation