पराक्रम दिवस: केशवानन्द शिक्षण संस्थान में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर दिवस मनाया

सीकर के स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्सिंग प्राचार्य महेश कुमावत व पाॅलीटेक्निक प्राचार्य जगदीश सोलंकी रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने की.कार्यक्रम में छात्र छात्राओं व व्याख्याताओं ने अपने अपने व्याख्यान दिये. छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गाने प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में वक्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी के बारे में बताया. व्याख्याता ओमप्रकाश सुंडा ने संक्षिप्त कविता के जरिये जीवनी पर प्रकाश डाला.

वहीं व्याख्याता ब्रह्मदत्त सोनी ने भी बोस के बारे में बताते हुआ कहा कि यदि देश की आजादी की कमान सुभाष चन्द्र बोस के हाथो में होती तो भारत को आजादी बहुत पहले ही मिल चुकी होती. डिग्री काॅलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने अपने उद्बोधन में सुभाष चन्द्र बोस की देश भक्ति की भावना के बारे में बताया. इस असवर पर संस्थान प्रबंधन सदस्य, काॅलेज स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan hindi newsshekhawati newsSikarSIKAR NEWSSubhash Chandra BossSwami Kesavanand Convent School Bhadadar SikarSwami Kesavanand Educational Institute Sikar