पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

सीकर में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सैल एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव ने नगर परिषद् को एमआरएफ सेंटर अतिशीघ्र चालू करने के निर्देश दिये तथा सभी नगर पालिकायें प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें.

जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव की अध्यक्षता में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सैल एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. सदस्य सचिव उपवन संरक्षक विरेन्द्र कृष्णियां ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट, बाॅयों मेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट की पालना के संबंध में बैठक आयोजित की गई.

बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव ने नगर परिषद् को एमआरएफ सेंटर अतिशीघ्र चालू करने के निर्देश दिये तथा सभी नगर पालिकायें प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें. उन्होंने सचिव उप वन संरक्षक विरेन्द्र कृष्णियां ने वेटलैण्ड कंजर्वेशन मेनेजमेंट प्लान जिला पर्यावरण प्लान, बायोडायवर्सिटी मेनेजमेंट कमेटी एवं टेक्नीकल सपोर्ट ग्रुप गठन के बारे में जानकारी दी.

राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के रोकथाम एवं मोरों के संरक्षण, जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह, वन क्षेत्रों में अग्नि की घटनाओं के संबंध में अवैध आरा मशीन पर माॅनिटिरिंग एवं प्रतिबंधित प्रजाति की लकडी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए गठित समिति एवं अपशिष्टों के व्ययन के संबंध में बैठक आयोजित हुई.

जिला कलेक्टर डाॅ. यादव ने पुलिस विभाग को लकड़ी के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही कर आगामी बैठक में अवगत कराने, नगर परिषद, पुलिस, प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड विभागों की संयुक्त टीम गठित कर प्लास्टिक के भण्डारण, प्रयोग के संबंध में प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित दिये.

बैठक में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लेगशीप घर-घर औषधि योजना के संबंध में जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव ने आगामी वर्ष में अच्छे पौध तैयारी कर पौधे वितरित करने के निर्देश दिये. उन्होंने प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड को 11 एस.टी.पी. में से 07 शुरू हो चुके है, जिसमें से 04 एस.टी.पी. को शीघ्र चालू करवाने तथा नगर परिषद को आर.यू.आई.पी. से समन्वय कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये. उन्होंने नगर परिषद को बाॅयों मेडिकल वेस्ट की पालना रिपोर्ट एवं मूर्तियों का विर्सजन शहर के तालाबों में नहीं होने देने संबंध में निर्देशित किया.

बैठक में अधीशाषी अभियंता नगर परिषद रविन्द्र जैन, राजस्व अधिकारी महेश योगी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विकास, निरज शर्मा सहायक अभियंता प्रदूषण नियत्रांण मण्डल, उपनिदेशक कृषि हरलाल सिंह बाजिया, सीओ ग्रामीण विकास धववाल, एस.के. गुप्ता रीजनल मैनेजर रीको सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेें. 

District Collector sikarDistrict Collector sikar dr amit yadavhindi khabarrajastahnrajasthan hindi updaterajasthan newsshekhawati newsSikarsikar hindi news