पर्यावरण सप्ताह के दौरान पोस्टर एवं पर्यावरण टैटू बने, पर्यावरण संरक्षण के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा-दिनेश पुरोहित

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त तत्वावधान पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित पर्यावरण सप्ताह के दूसरे दिवस संभागियों के द्वारा मानसी माथुर के नेतृत्व में पर्यावरण बचाओं पर पोस्टर बनाए गए

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त तत्वावधान पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित पर्यावरण सप्ताह के दूसरे दिवस संभागियों के द्वारा मानसी माथुर के नेतृत्व में पर्यावरण बचाओं पर पोस्टर बनाए गए, जिसमें खुशी सैनी प्रथम, प्रिंस सैनी द्वितीय एवं खुशी महरिया तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी के माध्यम से कृष्णा नायक के नेतृत्व में  पर्यावरण से संबंधित टैटू बनाए गए, जिसमें कोमल प्रथम ,भावना नायक द्वितीय, गरिमा ढाका तृतीय स्थान पर रहे। साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए कागज के थैले बनाना, कपड़े के थैले बनाना, प्रोजेक्ट एवं मॉडल तैयार करके पर्यावरण से संबंधित नारा लेखन करना, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिविर एवं रेलवे स्टेशन में सार्वजनिक स्थानों पर की जा रहे हैं। मोहन लता व्याख्याता डाईट सीकर द्वारा वेस्ट ऑफ बेस्ट के बारे में विस्तार से बालक एवं बालिकाओं इको क्लब सदस्यों स्काउट गाइड सदस्यों को जानकारी प्रदान की और अधिक से अधिक बेकार सामग्री से अच्छी सामग्री बनाने के बारे में बताया। पर्यावरण सप्ताह के बारे में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए देश के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा तभी हमारे देश का पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।

abtakchuru hindi newschuru newshealth careHealth Care Tipshindi khabarhindi newshindi updatejaipur newsjhunjhunu