पशुधन सहायक भर्ती के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म, राजस्थान चयन बोर्ड ने जारी किया अंतिम परिणाम

राजस्थान में पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा देने वाले कैंडीडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बुधवार को कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने बुधवार को पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. पशुधन सहायक भर्ती 1,436 पदों पर आयोजित की गई थी जिसका परिणाम जारी कर दिया है.

पशुधन सहायक भर्ती के फाइनल रिजल्ट की कट ऑफ निम्न प्रकार से गई है- जनरल की 84.56 प्रतिशत, EWS की 81.12 प्रतिशत, OBC की 84.28 प्रतिशत, SC की 78 प्रतिशत और ST की 73.41 प्रतिशत रही है.

फाइनल कटऑफ

भर्ती परीक्षा में शामिल कैंडीडेट्स कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट की होम पेज रिजल्ट पर क्लिक करें. पशुधन सहायक पर क्लिक करें. यहां रिजल्ट पर क्लिक करें. अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी. अभ्यर्थी रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

सलेक्ट हुए स्टूडेंट्स के रोलनंबर-1
सलेक्ट हुए स्टूडेंट्स के रोलनंबर-2

पशुधन सहायक के 1436 पदों के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2 हजार 832 स्टूडेंट्स को शॉर्ट लिस्ट किया था. इनमे से स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्ट किया गया है.  इनमें से 197 कैंडिडेट्स को टीएसपी एरिया और 1239 कैंडिडेट्स को नॉन टीएसपी एरिया में पोस्टिंग दी जाएगी.

राजस्थापन पशुधन सहायक में सैलरी की बात करे तो हर महीने मैट्रिक्स-8 के आधार पर दी जायेगी. इसके अनुसार सैलरी 26300 से लेकर 85500 रूपए तक होगी.

jaipurrajasthan resultRajasthan Staff Selection Boardresult RSSBrsmssbRSSB jaipurSikar