पानी के बदले दिया खून, यह नजारा देख हैरान हुए लोग, जलभराव से गुस्साए लोगों ने जताया विरोध

सीकर मे नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों ने रक्तदान कर विरोध प्रदर्शन किया. इसी समस्या को लेकर एक महीने से धरना जारी है.

सीकर के नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की मांग को लेकर लगातार 31 दिन से धरना जारी है. इसी समस्या को लेकर आज नवलगढ़ रोड के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने अनूठे तरीके से विरोध किया है. संघर्ष समिति द्वारा नवलगढ़ रोड पर ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

नवलगड़ रोड़ पर सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर रक्तदान शिविर पर प्रर्दशन किया और लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया. लोगों ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट, जनप्रतिनिधियों के घर के बाहर और नगर परिषद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.

कहा इसी को लेकर पिछले एक महीने से नवलगढ़ रोड पुलिया के पास स्थानीय निवासियों व्यापारियों ने धरना दे रखा है.  नवलगढ़ रोड पर जल निकासी की समस्या पिछले कई सालों से है. यहां थोड़ी सी बारिश में भी 3 से 4 फीट से पानी जमा होता है, जिसकी कई घंटों तक निकासी नहीं हो पाती है.

लोगों ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए सरकार द्वारा 13 करोड़ रुपए भी कर चुके हैं. नवलगढ़ रोड पर बरसात के दिनों में थोड़ी सी बरसात होने पर ही जलभराव हो जाता है. तीन से 5 फुट तक पानी भरने के कारण व्यापारियों की दुकानों में और लोगों के घरों में पानी भर जाने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान होता है सामान खराब होने से लोगों को आर्थिक हानि होती है.

 

संघर्ष समिति के भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि पिछले 2 महीने से संघर्ष समिति नवलगढ़ रोड की जल निकासी की मांग को लेकर तरह-तरह के प्रदर्शन कर चुकी है. हाल ही में 5 दिन पहले मेरी तबीयत खराब हो गई. ऐसे में मैं हॉस्पिटल में एडमिट होने के बावजूद धरना स्थल पर ही अपना इलाज करवा रहा हूं. डॉक्टर भी मुझे यहीं ट्रीटमेंट दे रहे हैं.

जांगिड़ ने कहा कि हमारा यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कि नवलगढ़ रोड जल निकासी के लिए काम शुरू नहीं होता है. इसके पहले हम किसी भी हाल में धरना समाप्त नहीं करेंगे. गौरतलब है कि जिला प्रशासन और नगर परिषद ने 28 सितंबर बुधवार से काम शुरू करने का आश्वासन दिया है. 

bhanwar lal jangirjaipur newsnavalgar sikarnavalgarh road sikarrajasthan hindi newsrajasthan khabarrajasthan newssikar breaking newsSIKAR NEWSsikar update news