सीकर के नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की मांग को लेकर लगातार 31 दिन से धरना जारी है. इसी समस्या को लेकर आज नवलगढ़ रोड के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने अनूठे तरीके से विरोध किया है. संघर्ष समिति द्वारा नवलगढ़ रोड पर ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
नवलगड़ रोड़ पर सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर रक्तदान शिविर पर प्रर्दशन किया और लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया. लोगों ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट, जनप्रतिनिधियों के घर के बाहर और नगर परिषद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.
कहा इसी को लेकर पिछले एक महीने से नवलगढ़ रोड पुलिया के पास स्थानीय निवासियों व्यापारियों ने धरना दे रखा है. नवलगढ़ रोड पर जल निकासी की समस्या पिछले कई सालों से है. यहां थोड़ी सी बारिश में भी 3 से 4 फीट से पानी जमा होता है, जिसकी कई घंटों तक निकासी नहीं हो पाती है.
लोगों ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए सरकार द्वारा 13 करोड़ रुपए भी कर चुके हैं. नवलगढ़ रोड पर बरसात के दिनों में थोड़ी सी बरसात होने पर ही जलभराव हो जाता है. तीन से 5 फुट तक पानी भरने के कारण व्यापारियों की दुकानों में और लोगों के घरों में पानी भर जाने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान होता है सामान खराब होने से लोगों को आर्थिक हानि होती है.