पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के इटंदरा मेड़तिया गांव में सोमवार देर रात 60 वर्षीय महिला का शव जंगल में मिला। महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा था, और उसके कान के टॉप्स गायब थे। महिला सोमवार शाम को मवेशी लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया। रात 10.30 बजे महिला का शव जंगल में मिला।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एमओबी और एफएसएल टीम को बुलाया। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि महिला के साथ अनहोनी हुई और बाद में उसके गहने लूटे गए, ताकि हत्या को लूट का रूप दिया जा सके। पुलिस ने इस मामले में अन्य कई संभावनाओं पर भी जांच शुरू कर दी है।
एसपी चुनाराम जाट ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घटना की जांच के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा, और पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए इलाके में सर्च अभियान चला रही है।