रींगस । पिंक पर्ल शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 कला वर्ग का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्थान निदेशक गीगचंद मील ने बताया कि संस्थान की कला वर्ग की छात्रा भारती चौधरी ने 93%, लगन चौधरी ने 90%, निक्की शर्मा ने 88% व विज्ञान में दिव्याश मिश्रा ने 91%, मिताली चौधरी ने 88% व प्रियांशी सोनी ने 87% अंक प्राप्त कर परिवार, संस्थान व क्षेत्र का नाम रोशन किया। सह निदेशक बीएम चौधरी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को सम्मानित करते हुए बताया कि स्टॉफ कर्मचारियों की मेहनत व विद्यार्थियों की बेहतरीन लगन, मेहनत व अनुशासन से परिणाम अच्छा रहा। इस दौरान फूलचंद, संजय प्रजापती, बलजीत आदि मौजूद थे।