पिपराली गांव को मिला आधुनिक पार्क, भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण…

करीब 800 वर्ग मीटर में विकसित हो रहे पार्क से 2 हजार ग्रामीणों को मिलेगा लाभ, जनसहयोग से हो रहा निर्माण

शहर की तर्ज पर अब पिपराली गांव में भी एक आधुनिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। सहकारी समिति के सामने 800 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाए जा रहे इस पार्क से गांव के लगभग 2 हजार लोग लाभान्वित होंगे। अब तक 8 लाख रुपए की लागत से तैयार हो चुके इस पार्क पर लगभग 3 लाख रुपए का और खर्च अनुमानित है।

मंगलवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पार्क में स्थापित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।

पार्क को और आकर्षक बनाने की कवायद जारी

जानकारी के अनुसार, पार्क में मार्बल का फव्वारा लगाने का काम जारी है, जिस पर 3 लाख 65 हजार रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा, बच्चों के खेलने के उपकरण, बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था, पार्क के चारों ओर एलईडी लाइटें, हरी घास, फूल और छायादार पौधों को लगाया जा रहा है। पार्क को और सुंदर बनाने के लिए जन सहयोग से कार्य किए जा रहे हैं। गांव के लोगों में इस पहल को लेकर उत्साह है, और वे पार्क का उपयोग योग व अन्य शारीरिक गतिविधियों के लिए भी कर सकते हैं।

भगत सिंह केवल एक नाम नहीं, एक विचार हैं – झाबर सिंह खर्रा

समारोह को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि भगत सिंह केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं, जो युवाओं में जोश और अन्याय के खिलाफ खड़े होने की शक्ति भरते हैं। उन्होंने कहा, “आज के दौर में भगत सिंह जैसा बनना भले ही कठिन हो, लेकिन उनके विचारों को अपनाना ही सच्ची देशसेवा है। उनके बलिदान और क्रांति की राह युगों-युगों तक प्रेरणा देती रहेगी।”

अनावरण समारोह में मौजूद गणमान्य लोग

पिपराली सरपंच संतोष मूंड ने बताया कि ग्राम पंचायत के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, पिपराली प्रधान मनभरी देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।