पिपराली नलका बालाजी में शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का भव्य समापन…

1500 रोगियों ने लिया लाभ, सनातन धर्म की रक्षा का आह्वान

आज पिपराली नलाका बालाजी सीकर में सात दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव नलका का बालाजी पिपराली में कथा एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का समापन 25 अप्रैल को हुआ। शिविर का समापन श्रीमद् जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल सूर्य मठ पीठाधीश्वर महन्त स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज द्वारा किया गया। समापन के आयोजन में *लोहार्गल पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य जी महाराज ने सभी को सनातन धर्म के लिए एक जड़ता का संदेश दिया और सभी को ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आकर भाग लेने का आह्वान किया जगह-जगह पर सनातन धर्म की रक्षा के लिए गौशालाओं की स्थापना *शास्त्र और शास्त्रों की पूजा और आरती के समय मंदिरों में उपस्थित होकर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया महन्त श्री जी द्वारा व्यास पीठ पर विराजमान पंडित लक्ष्मी नारायण जी शास्त्री रेवती रमण धाम गोकुल, मथुरा वृन्दावन वालों का स्वागत माल्यार्पण श्रीफल साल, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया मंच का संचालन डॉक्टर बीरबल सिंह जी आर्य द्वारा किया गया। भामाशाह शंकर लाल जी जांगिड़ का सम्मान अवधेशाचार्य जी महाराज एवं उपस्थित जनसमूह द्वारा किया गया। Ppमहाराज श्री का सम्मान भामाशाह शंकर लाल जी जांगिड़ के परिवार द्वारा माल्यार्पण कर शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह देखकर किया गया। भामाशाह परिवार एवं महाराज श्री के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा की टीम का माल्यार्पण कर साल श्रीफल प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देखकर किया गया। व्यास पीठ पर विराजमान पंडित लक्ष्मीनाथ जी शास्त्री के श्री मुख से बहुत सुन्दर प्रस्तुति वर्णन किया गया।

 

कथा श्रवण के साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया शिविर में आज तक 1500 रोगियों को चिकित्सा परामर्श निशुल्क दवा वितरण किया गया साथ ही रोगीयों को ब्लॉक आयुष चिकित्सालय पिपराली एवं आचार्य मणिराम आयुर्वेद मंदिर औषधालय की टीम द्वारा रोगियों की चिकित्सा निदान कर निशुल्क दवा वितरण की गई, शिविर के बाद निरंतर चिकित्सा के लिए आचार्य मणिराम आयुर्वेद चिकित्सालय, में स्थित ब्लाक आयुष चिकित्सालय पिपराली, एवं आचार्य मणिराम आयुर्वेद चिकित्सालय में रोगी नियमित चिकित्सा व निशुल्क दवा वितरण का लाभ मिलता रहेगा। चिकित्सा शिविर में एक दिन का नेत्र चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। नेत्र चिकित्सा के रूप में डॉक्टर शशिकांत शर्मा चिकित्सा शिविर में प्रधान चिकित्सक डॉ श्री अमरचंद जी इन्दोरिया के नेतृत्व में डाॅ श्री गोपाल सिंह जी शेखावत, डॉ श्री भगवती प्रसाद शर्मा, डॉ बाबुलालजी शर्मा, डॉ श्री राजेन्द्र शर्मा, डॉ श्रीमती उषा स्वामी, डॉ श्रीमती अनुकम्पा शर्मा, डॉ शशिकांत शर्मा, डॉ कृष्ण मुरारी शर्मा के सानिध्य में आयोजित हुआ है शिविर में 1500 रोगियों को लाभ मिला शिविर में 300 रोगियों को नेत्र चिकित्सा का लाभ मिला। सात दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन शंकर लाल जांगिड़ के परिवार द्वारा किया गया। श्रीमद् जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल सूर्य मठ पीठाधीश्वर महन्त स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज *इस कार्यक्रम के आखिर में श्रीनगर पहलगाम में सनातनी बांधों को आतंकवादियों के द्वारा मारे जाने वाले सनातनियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और भगवान से कामना की आतंकवादियों को खत्म कर सनातन की रक्षा करें