“पिपराली में सहकारिता की सफलता का जश्न”…

सहकारी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया सहकारिता का ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान भूमिका।

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के संदर्भ में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पिपराली द्वारा पंचायत समिति मुख्यालय पर सफलता की कहानी के संदर्भ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक की अधिशासी अधिकारी डॉक्टर ज्योति ने सहकारी संस्थाओं को संपन्न, समृद्ध और समितियां को सक्षम बनाने के संबंध में जानकारी दी।

शिक्षाविद डॉ रामलाल साईं ने सहकारिता को वैदिक काल से जोड़ते हुए वर्तमान में इसके महत्व पर प्रकाश डाला । समिति अध्यक्ष जगनाराम ने समिति के विकास और वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला।

पिपराली के सरपंच संतोष कुमार मूंड ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए किसानों को हो रहे लाभ के लिए समिति अध्यक्ष और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। बैंक के सहायक अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार बोरख ने साइबर सुरक्षा और सहकारिता निरीक्षक भावना जोशी ने सहकारिता आंदोलन के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में रामलाल सिंह आर्य ने सहकारिता के इतिहास के बारे में बताया । इस अवसर पर महावीर प्रसाद, पूर्व सरपंच नाथूराम, समिति के पूर्व अध्यक्ष गुमान सिंह, मुकुंदराम, उपाध्यक्ष ताराचंद, संचालक मंडल और समिति के महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित रहे।