पीएमश्री राजकीय बागला उमावि में वार्षिकोत्सव का आयोजन…

विद्यार्थियों ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, उत्कृष्ट छात्रों व शिक्षकों का हुआ सम्मान

पीएमश्री राजकीय बागला उमावि में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या कॉलेज के प्राचार्य चंपालाल वर्मा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि समसा एपीसी हरिप्रसाद शर्मा रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य महेश कुमार सोनी ने की।

इस अवसर पर शिक्षिका कौशल्या शर्मा, प्रयोगशाला सहायक सुमनलता और सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी व्याख्याता मंजू कुमारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, स्काउट व एनएसएस स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया।

विद्यालय के टॉपर विद्यार्थी धोनी, अंकित गहनोलिया और निहार शर्मा को उप प्राचार्य हंसा शर्मा व विजयपाल धुआं ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में दीपचंद, रामकुमार, अलका गोगल, गायत्री प्रजापति, अख्तर अली, रेणु सुईवाल, राजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश पूनिया ने किया।

abtakhindi news