पीसीपी, प्रिंस ने हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर की 700 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली कक्षा 5वीं से 12वीं तक की प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, कैलेण्डर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया.

सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब द्वारा हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों की 700 प्रतिभाओं को हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया.प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली कक्षा 5वीं से 12वीं तक की प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, कैलेण्डर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया.प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार 5100, 3100, 2100, 1100 एवं 500 रू. के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.सम्मान समारोह में संगरिया के पूर्व विधायक कृष्ण कड़वा, लेप्रोस्कॉपिक सर्जन डा. निशांत बत्रा, चर्म रोग विशेषज्ञ डा. राजीव गोयल, रेडियोलॉजिस्ट डा. नरेन्द्र भामू, द्रोणाचार्य अवार्डी आर डी सिंह, पंजाबी महासभा अध्यक्ष सादा सिंह एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र सारण बतौर अतिथि शरीक हुए.

hanumangarhhindi khabarnangamagarprincePRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARrajasthan hindi newsrajasthan newsShree gangamagarSikarsikar khabarSIKAR NEWS