सीकर स्थित आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी के एनुअल अवार्ड सेरेमनी पीसीपी महोत्सव का आयोजन प्रिंस एकेडमी कैम्पस में हुआ. कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त, जयपुर अंतर सिंह नेहरा, एडिशनल चीफ इंजीनियर जसवंत खत्री, डिप्टी कमिशनर जीएसटी सत्यवीर, डॉ. ग्यारसी लाल, डॉ. अशोक महला बतौर अतिथि शरीक हुए. कार्यक्रम में एम्स दिल्ली में चयनित एवं केवीपीवाई में द्वितीय रैंक प्राप्त राहुल प्रताप सिंह बारहठ को एक लाख इकावन हजार रूपये नगद पुरस्कार एवं मोटर साईकिल, एम्स दिल्ली में चयनित नरेन्द्र सिंह को एक लाख रूपये नगद पुरस्कार एवं मोटर साईकिल के साथ ही सोनु सियाक, जगदीश नोडल, रूद्राक्षी शर्मा, कैलाश चौधरी, अरमान सिंह एवं दिव्या को ग्यारह हजार रूपये नगद पुरस्कार एवं मोटर साईकिल-स्कूटी द्वारा सम्मानित किया गया. जेईई एवं नीट-2022 में चयनित 900 प्रतिभाओं को इकावन सौ रूपये का नगद पुरस्कार, स्मृति चिह्न, कलाई घड़ी, डायरी आदि देकर अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया. सम्भागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि आज के दिन ग्रामीण प्रवेश एवं अभावों में पले बढ़े बच्चे भी शिक्षा के माध्यम से बुलन्दियों तक पहुंच रहे हैं. एडिशनल चीफ इंजीनियर जसवंत खत्री ने विद्यार्थियों आह्वान किया कि जीवन में सफलता के साथ सार्थकता का समावेश होना आवश्यक है. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. फ्यूजन रीमिक्स, घूमर, घर मोरे प्रदेशिया, मल्हारी, अरबैन नाईट्स, कथक फ्यूजन, बिहु, गरबा फ्यूजन रीमिक्स, झांसी की रानी एवं साउथ इण्डियन बॉयज आदि प्रस्तुतियों में दर्शकों का मन मोह लिया.
संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक औंकार मुण्ड, एकेडमिक हैड राकेश रूहेला एवं डी.आर. सारण, डीसीओ बलदेव चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया.