पीसीपी में मोटिवेशनल सेमीनार एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन, टेस्ट रैंकर्स को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित 

पीसीपी पिपराली रोड टेस्ट रैंकर्स को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. सेमिनार में मोटिवेशनल स्पीकर इन्द्रा चौधरी ने नो पेन, नो गेन एवं होप फाॅर दि बेस्ट बट बी प्रिपेयर्ड फाॅर द वस्र्ट आदि मोटिवेशनल कोट्स के माध्यम से उत्साहित किया.

सीकर स्थित आईआईटी एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस के पिपराली रोड कैम्पस में मोटिवेशनल सेमीनार एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. समारोह में जेईई एवं नीट के विशेष टेस्ट में रैंकर्स रहे विद्यार्थियों को 5100 हजार रूपए, 2100 हजार रूपए, 1100 हजार रूपए, 500 हजार रूपए, 200 हजार रूपए एवं 100 हजार रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों को कुल 55,700 हजार रूपए के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.सेमिनार में मोटिवेशनल स्पीकर इन्द्रा चौधरी ने विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के दौर में उत्साह का उतार-चढ़ाव होना स्वभाविक है. पढ़ाई में निरन्तरता के माध्यम से उत्साह को बनाये रखा जा सकता है. उन्होंने नो पेन, नो गेन एवं होप फाॅर दि बेस्ट बट बी प्रिपेयर्ड फाॅर द वस्र्ट आदि मोटिवेशनल कोट्स के माध्यम से उत्साहित किया.पीसीपी निदेशक डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि रैंकर बनने के लिए आवश्यक है कि अपने चारों तरफ के वातावरण में मौजूद किसी भी विसंगति का हम पर प्रभाव नहीं पड़े. मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने कहा कि पाॅजिटिविटी के माध्यम से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक हासिल की जा सकती है. प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड एवं एकेडमिक हेड डा. राकेश रोहिला ने विभिन्न एग्जाम्पल्स के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया. 

चूरू, सीकर, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए जुडे शेखावाटी अब तक न्यूज से 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

hindi khabarPCP princepcp schoolPCP sikarprince collageprince collage sikarPRINCE EDUHUB SIKARprince school sikarrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newsSikarSIKAR NEWS