पुरस्कार: गिट्स के प्रोफेसर को मेवाड वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उदयपुर में आयोजित हुए सम्मान समारोह में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत गिट्स के प्रोफेसर को मेवाड वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा गया.

गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. श्रीपति व्यास व राकेश जैन को मेवाड वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उदयपुर में आयोजित हुए सम्मान समारोह में प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा, माननीय कुलपति, एम.बी.एम. विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा प्रदान किया गया. मेवाड वैज्ञानिक पुरस्कार इन्जिनियरिंग, चिकित्सा व विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट उपलिब्धयों के लिए प्रदान किया जाता हैं.संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश जैन ने 26 कॉपीराइट (सरकारी अधिनियम 1957), 02 भारतीय पेटेंट हासिल किये हैं तथा 05 प्रोजेक्ट विश्वस्तरीय पत्रिका इलेक्ट्रॉनिक्स फॉर यू में प्रकाशित हो चुके हैं.

इलेक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रीपति व्यास ने 02 भारतीय पेटेंट व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं. वर्तमान में वह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् में बोर्ड ऑफ मेम्बर के रूप में भी कार्य देख रहे हैं. संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने इस अवसर पर उनको बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की.

Geetanjali Institute of Technical Studieshindi khabarhindi newsMewar Scientist AwardNational Science Dayrajasthanrajasthan newsudaipur