पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों में एक इनामी बदमाश भी शामिल है।
सुलताना थानाधिकारी भजनाराम ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान एजीटीएफ के हेड कॉन्स्टेबल को सूचना मिली कि सुलताना थाने का हिस्ट्रीशीटर अंकुर कुमार महरमपुर और इनामी आरोपी रजनीश डारा किशोरपुरा के अलावा बगड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर नितेश उर्फ ब्लेकिया माखर की ढाणी में मौजूद हैं। सूचना के तुरंत बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
पुलिस ने ब्लेकिया के घर पर दबिश दी, जहां चार संदिग्ध युवक पकड़े गए। इनमें माखर निवासी राहुल पूनियां, नबीपुरा थाना सदर फतेहपुर निवासी जोरावर सिंह, बिशनपुरा थाना सूरजगढ़ के संदीप कुमार और माखर निवासी अंकित जाखड़ शामिल थे। पूछताछ के दौरान, इन बदमाशों ने बताया कि उनकी हिस्ट्रीशीटर अंकुर कुमार महरमपुर और रजनीश डारा से दोस्ती है और वे एक गैंग के रूप में काम करते हैं।
इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस की गाड़ियों को देखकर अंकुर कुमार और रजनीश डारा खेतों की तरफ भाग गए। पुलिस ने इन आरोपियों की कैंपर और बिना नंबर की बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस को संदेह है कि ये आरोपी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता मिल गई। इस कार्रवाई में थानाधिकारी भजनाराम के अलावा एजीटीएफ टीम के सदस्य विक्रम सिंह, अंकित ओला, अमित मोटसरा, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।