पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, 3484 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने पूरी जानकारी
पुलिस कांस्टेबल के खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है यह भर्ती केवल पुरूषों और ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स के लिए ही निकाली गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है.
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. कर्नाटक राज्य पुलिस भर्ती बोड ने सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कर्नाटक के पुलिस विभाग में कांस्टेबल की खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
ध्यान रहे यह वैकेंसी केवल पुरुष व ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स के लिए है. साथ ही यहां कर्नाटक के युवाओं को ज्यादा वरीयता दी जाएगी. यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा व चयन प्रक्रिया से लेकर पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया से कांस्टेबल के 3484 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं ओबीसी, अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये फीस निर्धारित की गई है.
उम्मीदवारों का चयन तीन फेज में किया जाएगा. सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए बुलया जाएगा. ध्यान रहे पीईटी परीक्षा से पहले दौड़ क्वालीफाई करनी जरूरी है. पीईटी में सफल कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर जाएं. होमपेज पर जाकर Karnatka Police Constable Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेश नंबर व पासवर्ड एसएमएस के माध्यम से फोन पर आ जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें. इसके बाद आवेदन फीस जमा कर दें. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.