लखनऊ साहित्य समीक्षा संस्था तथा कोहबर प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में डॉ रामसेवक ‘विकल’ द्वारा रचित भोजपुरी लोकगीतों के संकलन आखर का लोकार्पण तथा काव्य गोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब लखनऊ में किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात लोकगायिका कुसुम वर्मा तथा मुख्य वक्ता डॉ. अनिल सैनी रहे।आखर पुस्तक का संपादन डॉ० विकल के सुपौत्र आनन्द कुमार ने किया।पुस्तक लोकार्पण के बाद देश के विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकारों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में डॉ० आदित्य अंशु , डॉ० अनिल सैनी , रमाशंकर सिंह , शिवमंगल सिंह , राजेश सिंह , प्रशांत अरहत , अनुराग अनंत , रमाशंकर वर्मा , कौन्तेय जय व बुद्धप्रिय कृष्णा राय जैसे कवि सम्मानित हुए। मुख्य वक्ता डॉ. अनिल सैनी ने संस्कृति और लोकगीतों के महत्व और संबन्धों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन शिवांश त्रिपाठी एवं प्रशान्त अरहत ने किया।