भाजपा नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा, सीकर डॉ.कमल सिखवाल जी के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न सेवा कार्य किए गए सेवा कार्यों में श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय, सीकर में मरीजों को फल वितरण किए, साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंदे लगाए, और श्री कृष्णा गौशाला में गायों को गुड़, चारा, खिलाया, और परमार्थ सेवा संस्थान में बच्चों को कॉपी और स्टेशनरी का सामान वितरण किए। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री, सीकर संजय सैनी, कैलाश बिलवाल, पंकज शर्मा सनवाली, अफरान सुल्तानिया, दीपक जैन, संपत शर्मा, शाहिद, मनोज मोदी, मनीष बिलवाल, अशोक कुड़ी, महेश, साहिल सहित अन्य युवा साथी उपस्थित रहें।