पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई विद्यार्थी दिवस के रूप में, कैरी बैग्स का भी किया विमोचन

नवलगढ़ में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई. पनाब की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाई गई. साथ ही कैरी बैग्स का भी विमोचन किया गया.

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती शनिवार को पबाना की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाई गई. इस दौरान मुख्य अतिथि सीबीईओ अशोक शर्मा थे. वहीं अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. चित्रा बुडानिया ने की.  पूर्व एसीबीईओ जयसिंह कुल्हरी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा और अनिता पूनियां विशिष्ट अतिथि थे.

अशोक शर्मा ने कहा ही कलाम साहब हम सब का गर्व हैं, उनका योगदान हमेशा हमे प्रेरित करता रहेगा. उपप्राचार्य नितिन पूनियां ने कलाम साहब के जीवन व योगदान के बारे में बताया. सीबीईओ अशोक शर्मा को पांच वर्षीय बालिका ख्वाहिश पूनियां द्वारा बनाया गया, कलाम साहब का चित्र भेंट किया गया. इस मौके पर अनिता पूनियां का सम्मान किया गया.

सर्विंग हैंड्स कैंपेन के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिये बांटे जाने वाले कैरी बैग्स का भी विमोचन किया गया. इस मौके पर व्यख्याता नीलम, सुमन, सुनील शर्मा,रफीक खान, बृजबिहारी सैनी, शरबती, ज्योति, सुनीता,रजत कुल्हरी, लाखन सिंह, राजकंवर शेखावत, सुरेंद्र पूनियां, हरिराम, ताराचंद, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे. 

jhunjhunujhunjhunu hindi newsJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsjhunjhunu updatenavalagarhnavalgar khabarnavalgarh jhunjhunurajasthanrajasthan hindi newsrajasthan hindi updaterajasthan newsनवलगढ़