पेंशनर भवन में एसएमसी/एसडीएमसी सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन…

 स्कूल विकास के लिए समाज को जागरूक करने का उद्देश्य

पेंशनर भवन में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) और विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) के सशक्तिकरण एवं समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला-स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सहायक परियोजना समन्वयक रामनिवास पूनियां और हरिप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यक्रम में एपीसी शर्मा ने कहा कि यदि एसएमसी और एसडीएमसी सक्रिय रूप से कार्य करें तो स्कूल का विकास कोई नहीं रोक सकता। उनका कहना था कि यदि इन समितियों की जागरूकता से पढ़ाई में सुधार होगा तो रिजल्ट भी बेहतर आएंगे। कार्यशाला में प्रशिक्षक प्रमेंद्र कुमार और विश्वनाथ भाटी ने एसएमसी/एसडीएमसी के गठन, कार्यों और उनके महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

एपीसी हरिप्रसाद शर्मा ने एसएमसी/एसडीएमसी की शक्तियों से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चंद्रकला, अल्का भाकर, कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार महला, जितेंद्र कुमार माली, और अन्य शिक्षकों और अधिकारियों ने भी भाग लिया।

abtakNewsSikar