पैग़म्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को सीकर के चौकड़ीका भवन में किया जाएगा। पैगम्बर मुहम्मद साहब के मानवता के संदेश को आगे बढ़ाते हुए रविवार को सर्वसमाज के युवा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करेंगे। मुहम्मद साहब सबके लिए का अनुसरण करते हुए सर्व समाज की तरफ से पैग़म्बर मुहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन शहर के चौकड़िका भवन बजाज रोड़ सीकर में आयोजित किया जा रहा है, सुबह 9 बजे से 3 बजे तक लगने वाले शिविर के सफल आयोजन को लेकर शहर मे नौजवानो की कई टीमें प्रचार प्रसार के लिए जोर शोर से लगी हुई है। आयोजन स्थल पर तैयारियां अंतिम चरण मे है। आयोजको ने जिले व शहरवासियो के साथ रक्तदाताओ, रक्तवीरो से पैग़म्बर मुहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश पर पहली बार लग रहे शिविर को सफल बनाने की अपील की है। इस दौरान शहर के मौजिज लोगों ने युवाओं से अपील की है कि वे मानवता के कल्याण के लिए रक्तदान जरूर करें। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी मुरझे हुए चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकता है।