पोस्टर का विमोचन: श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन, आयोजन 28 मई से

सीकर में आगामी 28 मई से 3 जून तक होने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर शनिवार को पोस्टर विमोचन किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान पोस्टर विमोचन कर प्रचार प्रसार शुरू किया गया.

सीकर. निर्जला एकादशी के उपलक्ष पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ को लेकर प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान कथा के प्रचार प्रसार पोस्टर का विमोचन किया गया. श्रीमद् भागवत कथा का वाचन राष्ट्रीय कथाकार परम् श्रदये मनुश्री महाराज रतनगढ़ वाले करेंगे. कथा का आयोजन 28 मई से 3 जून तक चलेगा तथा कथा की कलश यात्रा 28 मई को प्रातः 8:00 बजे निकाली जाएगी.

कथा का वाचन राष्ट्रीय कथाकार परम् श्रदये मनुश्री महाराज रतनगढ़ वाले.

प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए मंजू लाटा ने बताया की 28 मई से 03 जून तक चलने वाली भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की तैयारियों को लेकर सभी मे उत्साह है और सभी इस धार्मिक अनुष्ठान को भव्य बनाने में लगे हुए हैं. कथा की कलश यात्रा 28 मई को राणीसती मन्दिर से सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी जो शीतला चौक, कल्याण जी का मंदिर, महामंदिर रोड के, रामलीला मैदान, बहड़ सर्किल होते हुए विद्याश्रम पब्लिक स्कूल स्थित कथा स्थल पहुंचेगी.

कलश यात्रा के दौरान सभी महिलाएं लाल चुनरी की साड़ी के परिधान में होगी. 28 मई को ही दोपहर 3 बजे से राष्ट्रीय कथाकार मनुश्री महाराज की कथा का शुभारंभ हो जाएगा. प्रथम दिवस गणेश पूजन भागवत महात्म्य एवं नारद चरित्र की कथा होगी.

पोस्टर विमोचन के दौरान निदेशक,विद्याश्रम मंजू लाटा, सीईओ अनुराधा पांडे, सुशीला शर्मा, लक्ष्मी खंडेलवाल,हेमा जोशी, रेशम थवानी, कंचन अग्रवाल, सन्नू मोदी, कविता अग्रवाल, डॉ सुनीता पांडे, अनीता शर्मा, सुशीला दाधीच, संतोष खंडेलवाल, सरोज कलावटिया, चंदा शर्मा ,पायल शुक्ला, अलका माथुर, कविता शर्मा, प्रबंधक कृष्ण गोपाल पांडे, दीपांकर शर्मा उपस्थित रहे. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan updateShrimad Bhagwat KathaSikar